मुम्बई। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को 13 रन से हरा दिया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुम्बई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और 13 रन से यह मुकाबला हार गई। 

पंजाब की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब को 7 मैचों में 4 जीत और तीन में हार मिली है और टीम के आठ अंक है। वहीं मुम्बई की टीम 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ सातवें नंबर पर है। 

अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दो स्टंप तोड़े

मुम्बई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। क्रिज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा थे। पंजाब की तरफ से आखिरी ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लेकर आए। पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया। अर्शदीप की अगली गेंद पर तिलक वर्मा कोई रन नहीं बना सके। इसके बाद तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने तिलक वर्मा को यार्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अर्शदीप की इस यॉर्कर गेंद पर मिडिल स्टंप ही टूट गया। इसके बाद स्टंप बदला गया। चौथी गेंद पर अर्शदीप ने बल्लेबाजी करने आए नेहल वढेरा को भी यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर मिडिल स्टंप बीच से तोड़ दिया। इसके बाद फिर से स्टंप बदला गया। नेहल खाता नहीं खोल सके। 

पांचवीं गेंद पर बल्लेबाजी करने आए जोफ्रा आर्चर को अर्शदीप ने कोई रन नहीं दिया। आखिरी गेंद पर जोफ्रा ने एक रन लिया। इस तरह अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर सिर्फ दो रन ही दिए। इस तरह पंजाब ने 13 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी कर बनाए 8 विकेट पर 214 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता मिला। पंजाब ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 में 8 विकेट पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन ने 29 गेंदों में 55 रन बनाए। करन ने इस दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए। करन के अलावा हरप्रीत सिंह भाटिया ने 28 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 41 रन, जितेश शर्मा ने 7 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में 26 और अथर्व तायदे ने 17 गेंदों में 29 रन का योगदान दिया। 

मुंबई की ओर से पीयूष चावला और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर को एक-एक विकेट मिला।

मुम्बई को मिला 215 रनों का लक्ष्य, 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी

मुम्बई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 215 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। मुंबई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से कैमरन ग्रीन ने 43 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 67 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में सात चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन, कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 44 रन और टिम डेविड ने 13 गेंदों में नाबाद 25 रन की पारी खेली। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सका। 

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और चार विकेट झटके। वहीं नाथन एलिस और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights