बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया। मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी। इस तरह आरसीबी ने सात रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है। बैंगलोर की टीम ने 7 मैचों में 3 में हार और 4 में जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्थान रॉयल 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार के साथ अभी नंबर एक पर है।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी कर 9 विकेट पर 189 रन बनाए
इससे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की। इस मैच में भी विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तान की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस ने धुआंदार अर्धशतकीय पारी खेली। मैक्सवेल ने 26 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्को की मदद से 78 रन और डुप्लेसिस ने 39 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2, संदीप शर्मा ने 2, रविचन्द्रन अश्विन और यजुवेन्द्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
राजस्थान सात रन से हारी, 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी टीम
आरसीबी द्वारा मिले 190 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए देवदत्त पडीक्कल ने 34 गेंदों में 52 रन और यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंद में 47 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 15 गेंद में 22 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंदों में 12 रन बनाए, जबकि ध्रुव जुरेल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज और डेविड विली ने एक-एक विकेट लिया।