Laptop: अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल चालू हो गई है. सेल में एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा पाया जा सकता है. कुछ ग्राहक ऐसे भी होते हैं जो शॉपिंग करने के लिए खासतौर पर सेल का इंतज़ार करते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि हम भी आपको सेल में मिलने वाले कुछ खास ऑफर के बारे में जानकारी दें. अमेज़न सेल पेज से मालूम चला है कि सेल में से लैपटॉप को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. ऑफर के तहत ग्राहक Dell, HP जैसे ब्रांड के लैपटॉप की खरीदारी पर भी भारी बचत कर सकते हैं.


Asus Vivobook 15: अमेज़न सेल में इस लैपटॉप को 25% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद ग्राहक इस लैपटॉप को 52,990 रुपये में घर ला सकते हैं. इस लैपटॉप में 16जीबी रैम और 512जीबी की स्टोरेज मिलती है.

HP Laptop 15s: इस लैपटॉप को अमेज़न की सेल में सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इसपर 29% की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 37,699 रुपये हो जाती है. इस लैपटॉप में 8जीबी रैम और 512जीबी SSD स्टोरेज मिलती है.

Honor MagicBook X14 (2023): रिपब्लिक डे सेल में ग्राहकों को ये लैपटॉप 29% के डिस्काउंट पर मिल जाएगा. छूट के बाद इस लैपटॉप की कीमत 53,990 रुपये हो जाती है. इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम और 512जीबी की स्टोरेज मिलती है. साथ ही इसमें 14 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा.

Lenovo IdeaPad Slim 3: अमेज़न की रिपब्लिक डे सेल में इस लैपटॉप को 23% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस लैपटॉप को 56,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप में 16जीबी रैम और 512जीबी की स्टोरेज मिलती है. इसमें 15.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है.


Lenovo IdeaPad Gaming 3 laptop: इस लैपटॉप को अमेज़न की सेल में अच्छी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इसपर 41% की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 47,990 रुपये हो जाती है. इस लैपटॉप में 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज मिलती है और खास बात है कि इसमें Nvidia GTX 1650 ग्राफिक्स मिलता है.

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights