Cooch Behar Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में एक युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है। बल्लेबाज की नाम प्रखर चतुर्वेदी है। प्रखर कर्नाटक की ओर से खेलता है। 18 साल के प्रखर ने कूच बिहार ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए नाबाद 404 रन की पारी खेली है। प्रखर ने इस अंडर-19 प्रतियोगिता के फाइनल में मुंबई टीम के खिलाफ नाबाद 404 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। 

प्रखर ने ब्रायन लारा की दलाई याद

युवा बल्लेबाज प्रखर ने अपनी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की याद दिला दी। लारा ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। प्रखर की 404 की नाबाद पारी देखकर सबको लारा की याद आ गई। 

404 रन की नाबाद पारी में जड़े 46 चौके  

युवा बल्लेबाज प्रखर ने कर्नाटक के लिए पारी की शुरुआत की और 638 गेंदों का सामना करके नाबाद 404 बनाए। प्रखर ने अपनी पारी में 46 चौके और तीन छक्के लगाए। 

मैच रहा ड्रॉ

उनके इस स्कोर से कर्नाटक ने फाइनल मैच में 8 विकेट पर 890 रन बनाकर पारी घोषित की। मैच में मुंबई अंडर-19 टीम ने अपनी पहली पारी में 380 रन बनाए थे। इस हिसाब से कर्नाटक ने 510 की लीड हासिल की। चौथे दिन जब कर्नाटक ने पारी घोषित की तो दोनों टीमों ने ड्रॉ करने पर फैसला लिया।  

सोशल मीडिया पर छाए प्रखर

प्रखर कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस शानदार धमाल के बाद प्रखर सोशल मीडिया पर छा गए। फैंस बहुत ही आश्चर्य से इस बड़े कारनामे की चर्चा कर रहे हैं।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights