तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए हैं। शुक्रवार को कर्नाटक और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रसिद्ध चोटिल हो गए। मैच के पहले दिन उन्हें बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई। जिसकी वजह से वह मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर गए। प्रसिद्ध ने चोटिल होने से पहले 14.5 ओवर फेंके। जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए। उन्होंने मनन हिंगराजिया और सिद्धार्थ देसाई के विकेट लिए। कर्नाटक ने गुजरात की पहली इनिंग 88 ओवर में 264 रन पर रोक दी।

चोट के कारण कई मीहिनों तक टीम से रहे बाहर 

इससे पहले प्रसिद्ध कृष्णा 2022 में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। जिस कारण वह कई महीनों तक भारतीय टीम से बाहर रहे थे। चोट से उबरने के बाद एशिया कप 2023 से ठीक पहले वापसी की थी। वहीं प्रसिद्ध ने भारत के हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। हालांकि दक्षिण अफ़्रीका में उनकी गेंदबाजी अच्छा नहीं रही। टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में दो विकेट लिए और उनका औसत 65 था और 4.64 का इकॉनमी रेट था।

टेस्ट टीम से बाहर 

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में प्रसिद्ध जगह नहीं बना पाए थे। अब चोट के चलते बाकी बचे तीन मैचों में उनकी वापसी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और अवेश खान हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रही है। इसके बाद 2 फरवरी से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होगी। पहले दो टेस्ट हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी और विशाखापत्तनम में 2 से 6 फरवरी को खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और अवेश खान।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights