कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2023) में रविवार को खेले गए 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 49 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी।
जीत की लगाई हैट्रिक, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची सीएसके
इस मुकाबले में जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। यह सीएसके की इस सीजन लगातार तीसरी जीत है। सीएसके के अब सात मैचों में 5 जीत और 2 हार के बाद 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है। वहीं केकेआर की टीम की यह लगातार चौथी हार है। केकेआर ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर अंक तालिका में 8वें नंबर पर है।
अजिंक्य, शिवम और डेवोन ने जड़े अर्धशतक, टीम ने बनाए 235 रन
कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीता और सीएसके को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। सीएसके के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 235 रनों का पहाड़ सा स्कोर बना दिया। यह इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ ही ईडन गार्डेंस में 228 रन बनाए थे।
सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 71 रन की नाबाद पारी खेली। रहाणे के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 40 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे ने 21 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 20 गेंदों में 35 और रविन्द्र जडेजा ने 8 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया।
कोलकाता की ओर से कुलवंत खेजरोलिया ने दो विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
केकेआर 8 विकेट पर 186 रन बना सकी, 49 रन से हारा मैच
सीएसके द्वारा मिले 236 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। टीम 49 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला हार गई। टीम के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। जेसन ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। जेसन के अलावा रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 4 छक्के और तीन चौके की मदद से 53 रन बनाए। कप्तान नीतीश राणा ने 20 20 गेदों पर 27 रन बनाए। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। केकेआर यह मुकाबला 49 रन से हार गई।
सीएसके के लिए तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आकाश सिंह, रवींद्र जडेजा, मोईन अली और मथीशा पथिराना को एक-एक विकेट मिला।