महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन की ग्रैंड ओपनिंग हो गई है। डब्ल्यूपीएल का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गत विजेता मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 ‌विकेट पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 

कप्तान हरमनप्रीत और यास्तिका ने लगाया अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस की ओर से यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया। यास्तिका ने 45 गेंदों में 57 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत ने 34 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। इनके अलावा अमेलिया केर ने 24 रन और नताली सिवर ब्रंट ने 19 रन का योगदान दिया। 

आखिरी गेंद पर छक्का जड़ जीता मैच

मैच में रोमांचक तब आया जब आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पूजा वस्त्राकर एक रन बनाकर कैच आउट हो गईं। फिर अगली गेंद पर नई बल्लेबाज अमनजोत कौर ने 2 रन भागे। तीसरी गेंद पर 1 रन लिया और स्ट्राइक कप्तान हरमनप्रीत कौर को दी। हरमनप्रीत चौथी गेंद पर चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर वह कैच आउट हो गईं। अब आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी। इसके बाद आखिरी गेंद पर संजना संजीवन ने मैच विनिंग सिक्स जड़कर टीम को पहले मैच में जीत दिला दी।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर कुल 171 रन बनाए। टीम के लिए एलिस कैप्सी ने 53 गेंद में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के जड़े। मध्यक्रम की बल्लेबाजी जेमिमाह रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। कप्तान मेग लैनिंग ने 31 रन बनाए और रिजैन कैप ने 16 का योगदान दिया।

WPL की हुई शानदार ओपनिंग सेरेमनी

मैच की शुरुआत से पहले WPL की ओपनिंग सेरेमनी का शानदार आयोजन हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने परफॉर्म किया। उनके अलावा शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन ने भी अपने डांस से दर्शकों का दिल जीता।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights