हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली जैसे प्रसिद्ध डेस्टिनेशन पर सालभर लोगों की भीड़ लगी रहती है। यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। अधिकतर लोग छुट्टियों पर यहां की सैर करने निकल जाते हैं। खासकर मार्च महीने की शुरुआत से ही शिमला, मनाली और कुल्लू जैसी जगहों पर लोगों की भीड़ शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं और टूर का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) इसके लिए बहुत ही किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। आप शिमला, मनाली और कुल्लू जाने चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में…..

आईआरसीटीसी के साथ शिमला-कुल्लू-मनाली की करें यात्रा

आईआरसीटीसी का शिमला, मनाली और कुल्लू का यह टूर पैकेज 27 मार्च, 2024 से शुरू हो रहा है। इस टूर पैकेज की यात्रा तिरुवनंतपुरम से होगी। यह हवाई टूर पैकेज है। इस पैकेज की यात्रा 7 रात और 8 दिनों क है। इस टूर पैकेज में आप आराम से इन तीनों खास जगहों की सैर कर सकेंगे।

कितना होगा किराया

पैकेज की शुरुआत 51,120 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। साथ में अगर एक लोग हैं तो 67,500 रुपये, अगर दो लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 53,470 रुपये, तीन लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 51,120 रुपये होगा। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 46,420 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 43,800 रुपये चार्ज है। 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 33,820 रुपये किराया होगा।

Package Details
 Package NameVisit Shimla-Kullu-Manali with IRCTC
 Destination CoveredShimla, Kullu, Manali
 Travelling Mode Flight
 Airport/Departure TimeTrivandrum Airport 07.25 Hrs on 27.03.2024
 Frequency/Tour Date07N/08

बुकिंग यहां कराएं

पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप 8287932095/8287932117/8287932082/0484-2382991/8287932064/8287932098 पर संपर्क कर सकते हैं।

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम – Visit Shimla-Kullu-Manali with IRCTC (SEA23)

यात्रा – शिमला, मनाली और कुल्लू

टूर की अवधि – 7 रात-8 दिन

टूर डेट – 27 मार्च, 2024

ट्रैवल मोड – फ्लाइट

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights