महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का सातवां मैच दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया। मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 25 रन से हरा दिया है।
बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इस तरह आरसीबी 25 रन से मैच हार गई।
अंक तालिका में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
आरसीबी को इस सीजन शुरुआती दो मैचों में जीत के बाद पहली हार मिली है। वहीं दिल्ली की टीम ने पहले मैच में हार के बाद लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है। इसी के साथ दिल्ली की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ बेहतर रन के चलते अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। आरसीबी 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। आरसीबी का नेट रनरेट दिल्ली से कम है।
मंधाना की पहली अर्धशतकीय पारी गई बेकार
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने दमदार शुरुआत दिलाई। स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों खिलाडियों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। आरसीबी का पहला विकेट डिवाइन के रूप में गिरा। वह 17 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे छोर से कप्तान मंधाना लगातार बड़े शॉट खेल रही थी और उन्होंने डब्ल्यूपीएल इतिहास में पहली हाफ सेंचुरी जड़ दी। हालांकि बड़े स्कोर के दबाव में वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 43 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और टीम 9 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। इस तरह टीम को 25 रन से हार झेलनी पड़ी।
दिल्ली ने बनाया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 31 गेंदों में 50 रन बनाए। शेफाली का इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक है। शेफाली के अलावा एलिस कैप्सी ने 46 रन, मारिजैन कैप 15 गेंद में 32 रन और जेन जोनासन ने 16 गेंदो में 36 रन की नाबाद पारी खेली।
आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन और नेदिन डी क्लर्क ने दो विकेट चटकाए। वहीं, श्रेयंका पाटिल को एक सफलता मिली।