महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का आठवां मैच गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को 6 विकेट से हरा दिया।  

बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 143 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

गुजरात जाएंट्स की तीसरी हार

गुजरात जाएंट्स के लिए अभी तक यह सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। गुजरात की यह इस सीजन लगातार तीसरी हार है। टीम को अभी तक खेले तीनों मैच में कोई जीत नहीं मिल पाई है। एलिसा हीली की अगुवाई वाली गुजरात जाएंट्स को अभी भी पहली जीत का इंतजार है।

प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को हराकर इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। यूपी वॉरियर्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। यूपी की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं गुजरात जाएंट्स तीनों मैचों में हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। आरसीबी 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रनरेट दिल्ली से कम है।

ग्रेस हैरिस ने खेली विस्फोटक पारी

गुजरात द्वारा दिए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने यह मुकाबले 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यूपी की टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 143 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यूपी की ओर से ग्रेस हैरिस और कप्तान एलिसा हीली ने विस्फोटक पारी खेली। हैरिस ने 33 गेंदों में 60 रन और एलिसा ने 21 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। इनके अलावा चमारी अटापट्टू ने 17 रन, दीप्ति शर्मा ने नाबाद 17 रन और किरण नवगिरे ने 12 रन का योगदान दिया। 

गुजरात के लिए तनुजा कंवर ने दो विकेट लिए, जबकि मेघना सिंह और कैथराइन को एक-एक विकेट मिला।

गुजरात की पारी

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाएंट्स ने 20 ओ‌वर में 142 रन बनाए। गुजरात की ओर से लौरा वोलवार्ड ने 28 रन, कप्तान बेथ मूनी 18 रन, हरलीन देओल 18 रन, एश्ले गार्डनर 30 रन और फीबी लीचफील्ड ने 35 रन की पारी खेली। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट चटकाए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को एक विकेट मिला। 

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights