महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का दसवां मैच गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने ने गुजरात जाएंट्स को 25 रन से हरा दिया।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में गुजरात जाएंट्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली की टीम ने 25 रन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दिल्ली की लगातार तीसरी जीत, अंक तालिका में पहुंची शीर्ष पर

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। सीजन की पहला मैच हारने के बाद दिल्ली की टीम ने जबरदस्त वापसी की और एक के बाद एक लगातार तीन मैच अपने नाम किए। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिल्ली के चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हो गई हैं और उसने मुम्बई इंडियंस को पीछे छोड़ दिया। मुम्बई की टीम दूसरे स्थान पर है। मुम्बई के भी चार मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं, लेकिन दिल्ली का नेट रनरेट मुम्बई से बेहतर है। तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स है, जिसके खाते में चार अंक हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

गुजरात की लगातार चौथी हार, जीत का अभी भी इंतजार

गुजरात जाएंट्स के लिए यह सीजन बहुत खराब जा रहा है। गुजरात को लगातार चौथे मैच में हार मिली है। टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। गुजरात की टीम अंक तालिका में 4 मैचों में 4 हार के साथ आखिरी पायदान पांचवें नंबर पर बरकरार है।

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेगलैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन बनाए। कप्तान मेगलैनिंग टीम के लिए 41 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। ये उनका इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है। कप्तान के अलावा शेफाली वर्मा ने 13 रन, एलिस कैप्सी ने 27 रन,जेमिमा रोड्रिग्स ने 7 रन, एनाबेलसदरलैंड ने 20, जेसजोनासन ने 11 रन, अरुंधति रेड्डी ने 5, राधा यादव ने 5 रन, शिखा पांडे नाबाद 14 रन का योगदान दिया।

गुजरात के लिए मेघना सिंह ने चार विकेट चटकाए। एश्ले गार्डनर को दो और तनुजा एवं मन्नत को एक-एक विकेट मिला।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 138 रन ही बना सकी। टीम के लिए एश्ले गार्डनर के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। गार्डनर ने 40 रन की अच्छी पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। जिस कारण टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केलव 138 रन तक ही पहुंच पाई और 25 रन से यह मैच हार गई।

दिल्ली के लिए राधा यादव और जेसजोनासन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी को एक-एक विकेट मिला।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights