महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 का 11वां मैच रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। मैच में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हरा दिया।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में यूपी की टीम 8 विकेट पर 175 रन बना सकी और 23 रन से मैच हार गई।
अंक तालिका में हुआ बदलाव
आरसीबी ने इस मैच में जीत के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल पर पहुंच गई है। आरसीबी के 5 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक है। यूपी वॉरियर्स की टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर 6 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स बनी है। वहीं, दूसरे नंबर पर गत विजेता मुंबई इंडियंस इतने ही अंकों के साथ है। गुजरात जाएंट्स को अब तक खेले चार मैचों में एक भी जीत नहीं मिली। ऐसे में टीम पांचवें नंबर है।
यूपी टीम की कप्तान के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला
आरसीबी द्वारा दिए 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम 8 विकेट पर 175 रन तक ही पहुंच सकी। यूपी की ओर से कप्तान एलिसा हेली के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। कप्तान हेली ने 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। हेली के अलावा दीप्ति शर्मा ने 33 रन और पूनम खेमनार ने 31 रन बनाए। वहीं किरण नवगिरे ने 18 रन की पारी खेली।
आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा शोभना ने दो-दो विकेट चटकाए।
मंधाना और पैरी ने खेली धामकेदार पारी
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। मैच में कप्तान स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। मधाना के अलावा एलिस पैरी ने 37 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। इनके अलावा एस मेघना ने 28 रन और ऋचा घोष ने 10 गेंदों में 21 रन की पारी खेली।
यूपी के लिए अंजिल, दीप्ति और सोफीएक्लेस्टोन को एक-एक सफलता मिली।