राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान का खूबसूरत नजारा देखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान अब पर्यटकों के लिए सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक खुला रहेगा।
राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उद्यान उत्सव-1, 2024 के तहत राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 31 मार्च तक जनता के देखने के लिए खुला है। अब पर्यटक सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 10.00 बजे से शाम 06.00 बजे (अंतिम प्रवेश-शाम 5.00 बजे) तक उद्यान का भ्रमण कर सकते हैं। पहले यह सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच खुला रहता था और अंतिम प्रवेश- शाम 4.00 बजे होता था।
यहां करें बुकिंग
भ्रमण के लिए बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/visit/amrit-udyan/rE पर की जा सकती है। भ्रमण करने वाले पर्यटकों को राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास सुविधा काउंटर या सेल्फसर्विस कियोस्क पर स्वयं को पंजीकृत करना होगा।
हर साल बड़ी संख्या में आते हैं लोग
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक फरवरी को ‘उद्यान उत्सव 2024’ का उद्घाटन किया था। इसके बाद 2 फरवरी से अमृत उद्यान को जनता के लिए खोल दिया गया था। अमृत उद्यान की खूबसूरती को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां की खूबसूरती पर्यटकों का मनमोह लेती है।