PHOTO IPL

बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में बुधवार को खेले गए 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 21 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। 

केकेआर ने तोड़ा हार का सिलसिला

इस मुकाबले में जीत के साथ ही केकेआर ने लगातार चार मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ा। लगातार चार मैचों में हार के बाद यह पहली जीत दर्ज की है। इसी के साथ केकेआर की 8 मैचों में यह तीसरी जीत है और 6 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं आरसीबी जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। आरसीबी 8 मैचों में यह चौथी हार है। आरसीबी के 8 मैच में 4 में जीत और चार में हार के साथ 8 अंक है और अंक तालिका में वह 5वें नंबर पर है।

कोहली का अर्धशतक बेकार

केकेआर द्वारा मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए कप्तान कोहली और महिपाल लोमरोर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खाश नहीं कर सका। बैंगलौर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गई। कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं लोमरोर ने 18 गेंदों में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। इनके अलावा फाफ डुप्लेसिस ने 7 गेंदों में 17 रन, दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए। 

कोलकाता की ओर से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट, सुयश शर्मा ने 2 विकेट और आंद्रे रसल ने 2 विकेट लिए।

केकेआर ने बनाए 200 रन, जेसन रॉय ने जड़ा अर्धशतक  

इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। जेसन रॉय ने 29 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने 29 गेंद में 27 रन, वेंकटेश अय्यर 26 गेंद में 31 रन और रिंकू सिंह ने 10 गेंद में 18 रन का योगदान दिया। 

बैंगलोर के लिए विजयकुमार वैशाक और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights