देहरादून। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने देवभूमि उत्तराखंड के चारधाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर परिसरों में अपनी ट्रू 5जी सर्विस शुरू कर दी है। गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर जियो की 5जी सर्विस लॉन्च की गई है। अब चारधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जीयो की 5जी हाईस्पीड सर्विस का फायदा मिलेगा। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जियो की 5जी सर्विस का उद्घाटन किया।

जियो की 5जीसर्विजलॉन्च के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो संदेश में कहा, “रिलायंस जियो ने उत्तराखंड के चारधाम परिसरों में अपनी 5जी सेवा की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रारंभ में ही 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए और राज्य के डिजिटल परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए मैं जियो को बधाई व धन्यवाद देता हूं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इस सुविधा से प्रदेश के और देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लाखों तीर्थयात्री हाई स्पीड डाटा नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। चारधाम में सफल 5जी सेवाओं के प्रारंभ के साथ ही जियो न केवल मुख्य शहरों में, बल्कि राज्य के दूर-दराज के धार्मिक स्थलों पर भी 5जी सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है। साथ ही जियो के मजबूत डाटा नेटवर्क की मदद से चारधाम यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन, सर्विलांस और रियल टाइम बेसिस पर यात्रा की निगरानी की जा सकेगी।”

लॉन्च के मौके पर जियो प्रवक्ता ने कहा, “चारधाम मंदिर परिसरों में जियो ट्रू5जी की सर्विस शुरू करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। जियो ट्रू5जी उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा और छात्रों, नागरिकों के साथ विजिटर्स को यह नए अवसर उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक जियो उत्तराखंड के हर शहर, तहसील और तालुका तक अपना 5जी नेटवर्क पहुंचा देगा।

जय बदरीविशाल के जयकारों के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट

बदरीनाथ धाम के कपाट गुरुवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस विशेष अवसर पर दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे। सुबह से ही यहां जय बदरीविशाल की जयकारों गूंज रहे थे। भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने के मौके पर भव्य नजारा देखने को मिला। धाम में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ थी। मंदिर को फूलों से सजाया गया था।

मुख्यमंत्री धामी ने बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा 2023 के सकुशल संचालन हेतु राज्य सरकार ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights