The Kerala

नवंबर साल 2022 में टीजर आने के बाद फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म केरल राज्य की लड़कियों के लव जिहाद का शिकार होने और ISIS में शामिल होने की चौंकाने वाली कहानियां बयां करने वाली है. The Kerala Story में अदा शर्मा लीड भूमिका निभा रही हैं.

बता दें कि ये फिल्म 5 मई को रिलीज होने वाली है. नवंबर 2022 में जारी इस फिल्म के टीजर में अदा शर्मा यह कहती नजर आ रही थीं कि इस्लामी देशों में नर्स के रूप में नौकरी करने गईं केरल की 32,000 महिलाओं का जबरन परिवर्तित करा के उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में भर्ती किया गया. फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है. जबकि विपुल अमृतलाल शाह फिल्म के निर्माता हैं.

कहानी ब्रेन वॉश की
फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कहा जा रहा है कि यह फिल्म द कश्मीर फाइल्स (2021) के रास्ते पर है और हो सकता है कि बड़ी हिट साबित हो. द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी हिंदुओं के वहां से पलायन और उन पर किए गए अत्याचारों तथा उनकी हत्याओं की कहानी थी. ऐसे में द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का ट्रेलर बता रहा है कि किस तरह से केरल की लड़कियों का ब्रेन वॉश करके उन्हें धर्म परिवर्तन को मजबूर किया गया और फिर कैसे आतंकी संगठन ISIS में शामिल किया गया.

ट्रेलर में केरल की हिंदू लड़की शालिनी उन्नीकृष्णन (अदा शर्मा) के परिचय के साथ शुरू होता है. जो अपने जीवन में खुश है. लेकिन मोड़ तब आता है जब शालिनी को ISIS द्वारा बंदी बना लिया जाता है. यहां ऐसे पुरुष बताए गए हैं, जो इस्लाम के नाम पर अपने युवाओं को महिलाओं के साथ संबंध बनाने के लिए उकसाते हैं और फिर उन्हें ISIS को सौंप देते हैं. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

हो रही बैन की मांग
द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के ट्रेलर में अदा शर्मा के धर्म परिवर्तन, शादी और तस्करी के जरिए पाकिस्तान ले जाए जाने को भी दिखाया गया है. इसके अतिरिक्त, इसमें मुस्लिम महिलाओं के साथ मारपीट और अत्याचार भी दिखाए गए हैं. फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से द केरल स्टोरी (The Kerala Story) पर प्रतिबंध लगाने का मांग उठ रही है.

तमिलनाडु के एक पत्रकार ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में याचिका दायर की. पत्रकार ने अनुरोध किया था. कई लोगों का कहना है कि फिल्म का माध्यम से केरल की छवि खराब करने तथा वहां पर धार्मिक भेदभाव फैलाने की कोशिश इस फिल्म के द्वारा हो रही है.

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights