भारत और इंग्लैंड के बीच कल गुरुवार को धर्मशाला में पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा। इस पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है।
मार्क वुड की वापसी, रॉबिन्सन की छुट्टी
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग-11 तेज गेंदबाज मार्क वुड की वापसी हुई है। वुड को तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वुड को चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था और उनकी जगह रॉबिन्सन खेले थे। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सीरीज में टीम इंडिया की अजेय बढ़त
सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में आखिरी टेस्ट जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। भारतीय टीम फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर है।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
भारतीय टीम टॉस के समय प्लेइंग-11 घोषित करेगी
भारतीय टीम गुरुवार को टॉस के समय ही प्लेइंग-11 घोषित करेगी। पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। जसप्रीत बुमराह जिन्हें रांची में हुए चौथे टेस्ट में आराम दिया गया था, पांचवें मुकाबले में वापसी हो सकती है। बुमराह की वापसी से मोहम्मद सिराज और आकाश दीप में से एक पेसर ही खेल पाएगा।