बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के फैंस के लिए बड़ी खबर है। शाहिद एक बड़े प्रोजेक्ट की फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म के नाम का ऐलान हो गया है। फिल्म का नाम ‘अश्वत्थामा -द सागा कंटिन्यूज’ है। फिल्म में वे गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अमर योद्धा अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे। फिल्म के ऐलान से फैंस एक्साइडेट हो गए है, और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

शाहिद ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फिल्म निर्माताओं ने आज (19 मार्च) अमेजन प्राइम के इवेंट में इस प्रोजेक्ट की पुष्टि कर दी है। शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। शाहिद ने अनाउंसमेंट के साथ कैप्शन लिखा, ‘मिथक और वास्तविकता धुंधली हो जाएगी, जैसे अतीत और वर्तमान टकराते हैं, जब एक पुरानी कथा इस आधुनिक चमत्कार से मिलती है, यह अश्वत्थामा द सागा कंटिन्यूज, अमर योद्धा, एक मैग्नम ओपस की कहानी है जिसे आप मिस नहीं कर सकते।

फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने का प्लान

फिल्म ‘अश्वत्थामा’ का निर्देशन सचिन रवि करेंगे। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इसका निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के निर्माता इस फिल्म को बड़े लेवल पर फिल्माने की कोशिश में जुटे हुए हैं। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में इस फिल्म में आए नजर

शाहिद कपूर हाल ही में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है, जिस कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। इस फिल्म के बाद वे रोशन एंड्र्यूज की फिल्म देवा नजर आने वाले हैं।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights