जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में गुरुवार को खेले गए 37वें मैच में राजस्थान रॉयल (आरआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 32 रन से हरा दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी।
टॉप पर पहुंची राजस्थान की टीम
इस मुकाबले में जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान के 8 मैचों में 5 में जीत और 3 में हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। बेहतर रनरेट के चलते गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे नंबर पर है। गुजरात के 7 मैचों में 5 में जीत और 2 में हार के साथ 10 अंक हैं।
चेन्नई की शुरुआत नहीं रही अच्छी
राजस्थान द्वारा मिले 203 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। छठे ओवर में 42 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 16 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 10वें ओवर में 69 के स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड़ अर्धशतक के चूक गए और 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। शानदार फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे भी इस बार कुछ नहीं कर सके। वह 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए अंबाती रायुडू खाता भी नहीं खोल सके। अंत के ओवरों में शिवम दूबे 33 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन, मोईन अली 12 गेंदों में 23 रन और रविन्द्र जडेजा नाबाद 15 गेंदों में 23 रन के साथ लक्ष्य पाने की कोशिश की, लेकिन चेन्नई को मैच नहीं जीता पाए। चेन्नई 32 रन से यह मुकाबला हार गया।
राजस्थान की ओर से एडम जैम्पा ने 3 विकेट, रविचन्द्र अश्विन ने 2 विकेट और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।
यशस्वी का बेहतरीन अर्धशतक, राजस्थान ने बनाए 202 रन
मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की। जिसके चलते राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आईपीएल इतिहास में सवाई मान सिंह स्टेडियम में पहली बार 200 से ज्यादा रन बने हैं। राजस्थान रॉयल के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बनाए। यशस्वी ने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। यशस्वी के अलावा ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 13 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 27 रन बनाए। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 17 रन और जोस बटलर ने 27 रन की पारी खेली।
सीएसके की ओर से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने दो विकेट, स्पिनर महेश तीक्षणा औ रविन्द्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।