CBI की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया। फैसले के वक्त सूरज कोर्ट रूम में मौजूद थे। कोर्ट ने कहा, 'आपके खिलाफ सबूत काफी नहीं हैं, इसलिए बरी किया जाता है।' सूरज पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। अब घटना के 10 साल बाद इस पर फैसला आया है। जिया की मां की शिकायत पर एक्टर और बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। बाद में जमानत मिल गई थी। पुलिस को जिया के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसके मुताबिक, जिया सूरज के साथ बिगड़े रिश्तों की वजह से काफी परेशान थीं। इसके बाद जिया की मां राबिया खान ने सूरज पर केस दर्ज कराया था। सूरज, एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं।

CBI की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया। फैसले के वक्त सूरज कोर्ट रूम में मौजूद थे। कोर्ट ने कहा, ‘आपके खिलाफ सबूत काफी नहीं हैं, इसलिए बरी किया जाता है।’ सूरज पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था।

जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। अब घटना के 10 साल बाद इस पर फैसला आया है। जिया की मां की शिकायत पर एक्टर और बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था। बाद में जमानत मिल गई थी।

पुलिस को जिया के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसके मुताबिक, जिया सूरज के साथ बिगड़े रिश्तों की वजह से काफी परेशान थीं। इसके बाद जिया की मां राबिया खान ने सूरज पर केस दर्ज कराया था। सूरज, एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं।

Jiah Khan Death Case: मेरे जीने की कोई वजह नहीं रह जाती… जिया खान का आखिरी खत, 6 पन्नों में लिखा था दर्द

Jiah Khan Death Case: ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों से लाइमलाइट में आईं जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में सुसाइड किया था. ये मामला 3 जून 2013 का है, जब फ्लैट पर उनकी डेडबॉडी मिलने से हर कोई हैरान था. एक्ट्रेस की मौत के बाद पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था. जिया का लेटर मिलने के बाद एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत मिल गई थी.

जिया खान की मौत के दस साल बाद 28 अप्रैल 2023 को अदालत सूरज पंचोली को लेकर अपना फैसला सुनाने वाली है. इससे पहले आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने 6 पन्नों के आख‍िरी खत में क्या लिखा था.

जिया खान का आखिरी खत 
‘पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं. मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है. इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है. वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं. अंदर से टूट चुकी हूं मैं. तुम्हें शायद इस बात का पता न हो, मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी. और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया. मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, रोजाना.’

‘अब मुझे अपनी जिंदगी में रौशनी की एक लकीर भी नहीं दिखती. सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता. कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ में देखती थी. एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे. मगर तुमने मेरे उन सपनों को चूर चूर कर दिया. अब ऐसा लगता है कि जैसे अंदर से मर चुकी हूं मैं.’

प्यार में टूट चुकी थी एक्ट्रेस
‘मैंने कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया था, किसी की इतनी परवाह नहीं की थी. मगर मुझे बदले में क्या मिला. तुम्हारे झूठ, तुम्हारी बेवफाई. मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाती रही, तुम्हारी नजरों में खूबसूरत दिखने के लिए जतन करती रही, मगर तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. प्रेग्नेंट होने का डर बना रहता था, फिर भी बिना हिचक तुम्हें सब कुछ सौंप दिया. मगर तुमने इन सबके बदले मुझे तकलीफ दी. इस दर्द ने मुझे पूरी तरह से मार दिया. मेरी रूह तक तबाह हो गई.’ 

‘अब हाल ये है कि न मैं खा पाती हूं, न सो पाती हूं. न सोच पाती हूं और न ही कुछ कर पाती हूं. हर चीज मेरी पकड़ से छूट रही है. करियर के बारे में तो अब सोचा भी नहीं जाता. जब मैं तुमसे पहली बार मिली थी, मेरे भीतर उत्साह था, उम्मीदें थीं और अनुशासन था. फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया. मुझे लगा कि अब मेरे भीतर की सबसे शानदार खूबियों को दुनिया में पनाह मिलेगी. मुझे नहीं पता क्यों तकदीर हमें साथ और करीब लेकर आई. पहले ही इतनी तकलीफों, बलात्कारों, गालियों और यातनाओं को सहने के बाद मैं कम-से-कम इन सबकी हकदार तो नहीं थी.’

प्यार में जिया खान को मिला था धोखा
‘मुझे तुम्हारी नजरों में न तो प्यार नजर आया और न ही हमारे रिश्ते के लिए कोई कमिटमेंट. हर दिन मेरा यही डर बढ़ता रहा कि तुम मुझे मेंटली या फिजिकली हर्ट कर सकते हो. तुम्हारी जिंदगी बस औरतों और पार्टियों के इर्द गिर्द घूमती थी, जबकि मेरी जिंदगी मेरे काम और तुम्हारे बीच ही बसी थी. अगर मैं यहां रुकती हूं, तो तुम्हारी कमी खलेगी, तुम्हारी जरूरत महसूस होगी. इसलिए मैं अपने दस साल के करियर और उससे पनपे सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं.’

मैंने तुम्हें कभी बताया नहीं लेकिन मुझे तुम्हारे बारे में एक मैसेज मिला था. इसमें मुझे बताया गया था कि कैसे तुम लगातार मुझे चीट कर रहे हो. मगर मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया. मैंने तुम पर भरोसा बनाए रखा. मगर तुमने मुझे शर्मिंदा किया. मैं कभी आउटिंग के लिए नहीं गई. कभी किसी और के साथ नहीं गई. क्योंकि मैं वफादार इंसान हूं. मैं कार्तिक के साथ थी, ताकि तुम उस जलन को, उस शर्म को महसूस कर सको, जो तुम्हारी हरकतों की वजह से मुझे महसूस करनी पड़ी. मगर उस रिश्ते में भी मैंने दूरियों का ख्याल रखा. तुम्हें कोई और औरत इतना प्यार नहीं दे सकती, जितना मैंने दिया. और ये बात मैं अपने खून से लिख सकती हूं.’

जिया खान लेटर

बर्बाद हुई जिंदगी 
‘मेरे लिए यहां चीजें बेहतर होती दिख रही थीं, मगर इन सबके कोई मायने नहीं रह जाते अगर आप दिल टूट जाने की वजह से लगातार तकलीफ में हैं. तकलीफ कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां बकता है, धमकी देता है, मारता है और चीट करता है, दूसरी लड़कियों के लिए. तुम्हारे प्यार में पड़कर मैं तुम्हारे घर आती थी. मगर तुम मूड बदलने पर मुझे बीच रात में धक्के देकर बाहर निकाल देते थे. मेरे मुंह पर दिन रात झूठ बोलते रहते थे. मेरे परिवार की बेइज्जती करते रहते थे. मैं तुमसे मिलने के लिए तड़पती और दीवानों की तरह तुम्हारी कार का पीछा करती. तुम मेरी बहन से भी कभी नहीं मिले. जबकि मैं तुम्हारी बहन के लिए कितने गिफ्ट लेकर आई.’ 

‘तुमने मेरी आत्मा को नोच डाला है. अब मेरे पास सांस लेने की भी कोई वजह नहीं बची है. मैं सिर्फ और सिर्फ प्यार ही तो चाहती थी. उसके लिए, तुम्हारे लिए, मैंने सब कुछ किया. मैं काम करती थी, हम दोनों के बारे में सोचकर. मगर तुम तो कभी मेरे साथी, मेरे पार्टनर थे ही नहीं. अब मेरा भविष्य नष्ट हो चुका है, मेरी खुशी मुझसे छीनी जा चुकी है. मैंने हमेशा तुम्हारे लिए सबसे अच्छा चाहा है. जो भी थोड़ा बहुत पैसा मैंने बचाया था, उसे भी तुम्हारे लिए खर्चने को तैयार थी. मगर तुमने मेरे प्यार, मेरे केयर की कभी परवाह नहीं की. हमेशा मेरे मुंह पर तमाचा मारा. इसके चलते मेरे भीतर न तो आत्मविश्वास बचा है, न ही आत्म सम्मान. जो भी टेलेंट था, जो भी महात्वाकांक्षा थी, जब तुमने अपनी हरकतों से छीन ली.’

फेल हुए जिंदगी के प्लान्स  
‘तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. इतना तकलीफ देता है ये सोचना कि मैंने दस दिनों तक तुम्हारा इंतजार किया और तुम्हें उस सफर से मेरे लिए एक तोहफा खरीदने की भी सुध नहीं रही. गोआ ट्रिप मेरा बर्थडे प्रेजेंट थी. तुमने मुझे धोखा दिया, फिर भी मैं तुम पर पैसे खर्च करती रही. मैंने अपना बेबी गिरवा दिया, अबॉर्शन करवा लिया और इसके दर्द में तड़पती रही. मैंने तुम्हारे बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया, मगर तुमने मेरे वापस लौटने के बाद मेरे क्रिसमस और बर्थडे पार्टी दोनों को चौपट कर दिया.’

‘वैलंटाइंस डे के दिन भी तुम मुझसे दूर दूर रहे. तुमने वादा किया था कि जैसे ही हमारे अफेयर का एक साल पूरा हो जाएगा, तुम मेरे साथ मंगनी कर लोगे. लेकिन नहीं, जिंदगी में तुम्हें सिर्फ पार्टी और औरतें चाहिए, सिर्फ अपने लालची मकसदों को पूरा करने की ख्वाहिश है तुम्हारी. मैं जिंदगी में बस एक ही चीज चाहती थी और वो थे तुम. मगर तुमने तो मेरी हर खुशी छीन ली. मैंने बिना किसी स्वार्थ के तुम्हारे ऊपर पैसा खर्च किया. जब मैं तुम्हारे लिए रोई, तो तुम्हारे चेहरे पर शिकन भी नहीं थी. इन सबके बाद इस दुनिया में मेरे जीने की कोई वजह नहीं रह जाती.’

जब एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम
‘मैंने बस इतना चाहा था कि तुम मुझे वैसे ही प्यार करो, जैसे मैं तुमसे करती हूं. मैंने हमारे भविष्य के सपने देखे थे, तुम्हारी कामयाबी के सपने देखे थे. मगर अब मैं इस जगह को छोड़ रही हूं और मेरे पास सिर्फ टूटे सपने और झूठे खाली वादे हैं. मैं अब सोना चाहती हूं. ऐसी नींद, जिससे कभी न जागना पड़े. मेरे पास सब कुछ था, मगर अब कुछ भी नहीं है. तुम्हारे साथ थी, तभी अकेली हो चुकी थी. तुमने मुझे अकेला बना दिया. असुरक्षा से भर दिया. मैं ऐसी नहीं थी. बहुत कुछ था मेरे भीतर.’

जिया की मौत के बाद उनकी मां राबिया खान ने एक्टर सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए. राबिया खान का कहना है कि सूरज ने उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव किया और सुसाइड करने के लिए उकसाया. वो पिछले 10 साल बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रही हैं. 

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights