Vaishakh Month 2024 Vrat and Tyohar List: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह का शुभारंभ 24 अप्रैल से होगा। यह माह हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस माह में भगवान बुद्ध और भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। इस माह में पुण्य और धन प्राप्ति के कई अवसर आते हैं। साथ ही इस माह का बेहद खास महत्व है।

पंचांग के अनुसार, वैशाख माह में कई महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत पड़ते हैं। इनमें से प्रमुख त्योहार हैं- वरुथिनी एकादशी, अक्षय तृतीया, सीता नवमी और भगवान नृसिंह जयंती समेत आदि। चलिए जानते हैं वैशाख माह में कब कौन सा त्योहार-व्रत है।

वैशाख के प्रमुख त्योहार-व्रत

27 अप्रैल- संकष्टी चतुर्थी व्रत

4 मई – वरुथिनी एकादशी, प्रभु वल्लभाचार्य जयंती

5 मई – प्रदोष व्रत

6 मई – शिव चतुर्दशी व्रत

7 मई – श्राद्ध अमावस्या

8 मई- अमावस्या, सतुवाई अमावस्या

10 मई- अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती

11 मई- विनायकी चतुर्थी व्रत

13 मई – रामानुजाचार्य जयंती

14 मई – गंगा सप्तमी

16 मई – सीता नवमी

19 मई – मोहिनी एकादशी व्रत

20 मई- प्रदोष व्रत

22 मई – भगवान नृसिंह जयंती

23 मई – बुद्ध जयंती, वैशाखी पूर्णिमा, कूर्म अवतार, स्नान-दान पूर्णिमा

इस दिन से शुरू होगा वैशाख माह

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 24 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 18 से मिनट से होगी और इसका समापन 25 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर होगा। वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का सूर्योदय 24 अप्रैल बुधवार को होगा। इसी दिन से वैशाख माह की शुरुआत होगी और इसका समापन 23 मई को होगा।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights