Hanuman Chalisa Padhne Ke Niyam: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी की आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को बजरंगबली जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में आ रहे सभी कष्ट दूर होते हैं। ऐसे में यदि आप हनुमान चालीसा पाठ का पूर्ण फल प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

आप जब भी हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठें, तो किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार अपने मन में न लाएं। क्योंकि ऐसा करने से आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता। हनुमान चालीसा का पाठ करते समय अपना पूरा ध्यान इस पर ही केंद्रित रखें। किसी भी तरह की बातचीत न करें, तभी आपको हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है।

अगर आप हनुमान जी की आराधना करते हैं और उसके उनके सच्चे भक्त हैं, तो इस बात का ध्यान रखें की कभी किसी निर्बल व्यक्ति को परेशान न करें। न ही किसी से अपशब्द बोलें। ऐसा करने से भी आपको हनुमान चालीसा पाठ का लाभ नहीं मिलता।

हनुमान जी की आराधना के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है। ऐसे में यदि आप मंगलवार के दिन तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो इससे हनुमान जी अति प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं।


जब भी आप हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठें, तो इससे पहले पास एक पात्र में जल भरकर रख लें। हनुमान चालीसा का पाठ पूरा होने के बाद इस जल को ग्रहण करें। इससे आपको जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights