भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर बना दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह बड़ा कारनामा शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन खलते हुए किया।
ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ा
भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के 9 विकेट पर 575 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। महिला टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट पर 575 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने यह स्कोर इस साल पर्थ में बनाया था।
महिला क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 603 रन बनाकर घोषित की। इस पारी के दौरान भारतीय टीम के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया। इसके अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 205 रन और स्मृति मंधाना 149 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 292 रन की ऐतिहासिक साझेदारी निभाई जो महिला क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिये यह भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।
टेस्ट मैच में एक दिन का सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय महिला टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 525 रन बनाये थे जो टेस्ट मैच में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे भारतीय महिला टीम ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में मेंस और वुमेंस दोनों में एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। श्रीलंकाई पुरुष टीम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिसने 2002 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 509 रन बनाए थे। वहीं महिला क्रिकेट की बात करें तो इंग्लैंड की महिला टीम ने 1935 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 431 रन बनाये थे।
शेफाली ने हासिल की यह उपलब्धि
पहली पारी में शेफाली वर्मा 197 गेंदों पर 205 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं। वह महिला टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाली दूसरी भारतीय और दुनिया की दसवीं क्रिकेटर बनीं। इसी के साथ युवा सलामी बल्लेबाज ने महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने दोहरा शतक के लिए सिर्फ 194 गेंदें लीं।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल
पहली पारी में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 205 रन, स्मृति मंधाना 149 रन, ऋचा घोष 86 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर 69 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 55 रन बनाए।