दो बार की वनडे विश्व कप विजेता टीम वेस्टइंडीज की टीम पहली बार विश्व कप नहीं खेल पाएगी। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली है, जिसके बाद ये टीम इस साल भारत में खेले जाने वाले विश्व कप से बाहर हो गई है। क्रिकेट का पहला विश्व कप 1975 में खेला गया था। यह विश्व कप वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया था। इसके बाद 1979 का विश्वकप भी जीता था। इसके बाद भी टीम लगातार विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करती रही। लेकिन 48 साल के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज टीम इसका हिस्सा नहीं होगी। टीम 2023 के विश्व कप से बाहर हो गई है।
दरअसल, विश्व कप क्वालीफायर्स-2023 के सुपर सिक्सेज में वेस्टइंडीज को अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। टीम की बैटिंग लाइन अप पूरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद लक्ष्य का पीछाकरते हुए स्कॉटलैंड को ब्रैंडन मैकमुलेन (69) और मैथ्यू क्रॉस (नाबाद 74) की बल्लेबाजी ने जीत दिला दी। स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुपर सिक्सेज में टीम को अब तक खेले अपने तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
इस बार पूरे विश्व कप की भारत मेजबानी कर रहा है। विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही वेस्टइंडीज की टीम यह विश्व कप नहीं खेल पाएगी।
वेस्टइंडीज टीम के प्रदर्शन में आई गिरावट
साल 2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद से वेस्टइंडीज टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है। टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी जगह बनाने में नाकाम रहे थे। टीम 2019 विश्व कप में 10 टीम में 9वें स्थान पर रही। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 और 2021-23 चक्र में भी टीम का प्रदर्शन खराब रहा। टी-20 विश्व कप 2021 में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई। पिछले विश्व कप में टीम पहले चरण से बाहर हो गई। अब वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में लगातार हार के साथ टीम भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गई है।
पिछले कुछ साल में कुछ कैरेबियाई खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट ज्यादा खेलने पसंद कर रहे हैं। नेशनल टीम से ये खिलाड़ी कम ही खेलते हुए दिखते हैं या नहीं दिखते। बोर्ड की अक्षमता और खराब प्रबंधन ने भी निश्चित रूप से इसमें भूमिका निभाई है। खिलाड़ियों की अनुपलब्धता ने भी हाल के वर्षों में वेस्टइंडीज क्रिकेट को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
हार से निराश वेस्टइंडीज कप्तान
स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के बाद वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी मैदान पर ही भावुक नजर आए थे। टीम के कप्तान करारी हार के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ऐसी एक भी चीज नहीं है जिस पर मैं अंगुली उठा सकूं। हमने पूरे टूर्नामेंट में खुद को निराश किया। उन्होंने कहा कि हम यहां आकर बिना तैयारी के एक विशिष्ट टीम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते। हमें वापसी का रास्ता ढूंढ़ना होगा।
हमें एकजुट होना होगा : होल्डर
जेसन होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह (क्रिकेट) निजी चीज या प्रांतीय चीज नहीं है। हमें एक क्षेत्र के रूप में एकजुट होना होगा। सोचना होगा कि एक समूह के रूप में हमें कैसे आगे बढ़ना है।
होल्डर ने कहा कि यह संभवत: टीम के साथ मेरे लिए सबसे खराब समय में से एक है, लेकिन आपको पता है कि अब भी काफी सकारात्मक पक्ष हैं।
होल्डर ने कहा कि किसी भी अल्पकालिक योजना से वेस्टइंडीज क्रिकेट को मदद नहीं मिलेगी। जमीनी स्तर पर बदलाव करने होंगे। उन्होंने कहा कि यह कोई त्वरित समाधान नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें समय बिताने की जरूरत है।
सहवाग ने कहा- शर्म की बात है
सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या शर्म की बात है। वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा। यह दर्शाता है कि सिर्फ प्रतिभा ही काफी नहीं है, एकाग्रता और अच्छे टीम प्रबंधन की भी जरूरत है जो राजनीति से मुक्त हो। एकमात्र सांत्वना यह है कि यहां से और नीचे गिरने की गुंजाइश नहीं है।
अच्छा वनडे क्रिकेट नहीं खेला: बिशप
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप का मानना है कि वेस्टइंडीज टीम का पतन मौजूदा खिलाड़ियों के समूह से पहले ही शुरू हो गया था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए बिशप ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि हमारी टीम का यह पतन खिलाड़ियों के इस समूह से पहले का है। हमने शायद पिछले एक दशक से शीर्ष देशों के खिलाफ लगातार अच्छा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। टी-20 में दो बार चैंपियन रहने के बाद हम वनडे विश्व कप में नहीं हैं। एक समय हम शीर्ष टीमों में शामिल थे। मुझे लगता है, दूरदर्शिता की कमी या आप इसे जो भी कहना चाहें, हम व्यावसायिक परिदृश्य से गायब हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि कैरेबियन में यह आत्मनिरीक्षण का समय है। हमें अपनी टीम को वापस उस स्थान पर लाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।