सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship) टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा कायम है। भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप 2023 भी अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया। इसी के साथ लगातार दूसरी और कुल नौवीं बार यह खिताब अपने नाम कर लिया। इस तरह टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में रिकॉर्ड 9वीं बार भारतीय टीम चैंपियन बनी।
14 साल के इतिहास में नौ बार चैंपियन
सैफ चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। टूर्नामेंट के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन बना है और चार बार वह उप विजेता रहा। टीम 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 और अब 2023 में चैंपियन बना है।
पेनल्टी शूटआउट में ऐसे हराया
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।कुवैत की ओर से 14वें मिनट शबैब अल खलदी ने किया। भारत की ओर से लल्लियानज़ुआला चांग्ते ने 39वें मिनट में गोल किया।इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम दूसरा गोल नहीं कर सकी। ऐसे में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को पांच-पांच गोल मारने के मौके मिलते हैं। इसमें जो ज्यादा गोल कर पाता है वह टीम जीत जाती है। लेकिन, यहां भी दोनों टीमों की ओर से चार-चार गोल आए। यहां पर भी मुकाबला बराबरी पर रहा। चार-चार की बराबरी के बाद सडन डेथ की बारी आई। इसमें जो टीम गोल करने से चूकती है वह सीधे हार जाती है। उसे दूसरा मौका नहीं मिलता है। सडन डेथ में भारत की ओर से आए नाओरेम महेश सिंह ने गोल किया। वहीं, कुवैत के कप्तान खालिद का शॉट भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने रोक दिया। इस तरह भारतीय टीम ने 5-4 यह खिताब जीत लिया।
पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारतीय टीम
खिलाड़ी – प्रदर्शन
सुनील छेत्री – गोल
संदेश झिंगन -गोल
लालियानजुआला चांग्ते – गोल
उदांता सिंह – गोल नहीं कर पाए
सुभाशीष बोस – गोल
महेश सिंह – गोल
कुवैत टीम
खिलाड़ी – प्रदर्शन
मोहम्मद अब्दुल्ला – गोल नहीं कर पाए
फवाज अल ओतैबी – गोल
अहमद – गोल
अब्दुल अजीज – गोल
शबीब – गोल
खालिद अल इब्राहिम – गोल नहीं कर पाए
किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
विजेता – 50,000 यूएसडी (भारत)
उपविजेता – 25,000 यूएसडी (कुवैत)
फेयर प्ले पुरस्कार – नेपाल
सर्वोच्च गोलस्कोरर पुरस्कार – सुनील छेत्री (भारत)
प्रतियोगिता के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी – सुनील छेत्री (भारत)
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर – अनीसुर रहमान जिको (बांग्लादेश)