रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। उत्तर पूर्व रेलवे भर्ती सेल आरआरसी गोरखपुर ने अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए रेलवे की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcgorakhpur.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 3 जुलाई को शुरू हो चुकी है और यह 2 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी। अप्रेंटिस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा। मेरिट सूची 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को कक्षा 10 (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

रिक्तियों का विवरण

  • मैकेनिकल वर्कशॉप/गोरखपुर: 411 पद
  • ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुरकैंट: 35 पद
  • सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुरकैंट: 63 पद
  • मैकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर: 151 पद
  • डीजल शेड/इज्जतनगर: 60 पद
  • कैरिज एवं वैगन/इज्जतनगर: 64 पद
  • कैरिज एंड वैगन/लखनऊजंक्शन: 155 पद
  • डीजल शेड/गोंडा: 90 पद
  • कैरिज एवं वैगन/वाराणसी: 75 पद
  • कुल पद – 1104

आवेदन शुल्क

जनरल एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये रखी गई है। एससी, एसटी, दिव्यांग(पीडब्ल्यूबीडी) एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेररिट10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इस भर्ती में लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcgorkhpur.net पर जाएं।
  • भर्ती से संबंधित सभी पात्रता पढ़ें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
  • पद का चयन करें आवेदन पत्र भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें।
  • फार्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights