India Post GDS Recruitment 2024: 10वीं पास उम्मीदवारों को लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग ने बंपर भर्ती का ऐलान किया है। भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। ग्रामीण डाक सेवक के 44228 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है। ऐसे मे ं10वीं पास उम्मीदवार हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो उनके लिए यह सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट  indiapostgdsonline.gov.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त, 2024 है।  

रिक्तियों का विवरण 

भर्ती के जरिए देश भर के 23 राज्यों में 44228 ग्रामीण डाक सेवक रिक्तियों को भरा जाएगा। यह भर्ती राज्य वाइज निकाली गई है। इसमें पदों की संख्या भी राज्य वाइज अलग-अलग रखी गई है।

इन राज्यों मे होगी नियुक्तियां देश भर के 23 राज्यों में जम्मू कश्मीर, असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 44228 पदों को भरा जाएगा।

India Post GDS Schedule July 2024 Notification : State Wise Vacancy Details
State NameLocal LanguageTotal Post
Uttar PradeshHindi4588
UttarakhandHindi1238
BiharHindi2558
ChhattisgarhHindi1338
DelhiHindi22
RajasthanHindi2718
HaryanaHindi241
Himachal PradeshHindi708
Jammu / KashmirHindi / Urdu442
JharkhandHindi2104
Madhya PradeshHindi4011
KeralaMalayalam2433
PunjabPunjabi383
MaharashtraKonkani/Marathi3170
North EasternBengali / Hindi / English / Manipuri / English  / Mizo2255
OdishaOriya2477
KarnatakaKannada1940
Tamil NaiduTamil3789
TelanganaTelugu981
AssamAssamese/Asomiya / Bengali/Bangla  / Bodo / Hindi / English896
GujaratGujarati2034
West BengalBengali / Hindi / English / Nepali /2543
Andhra PradeshTelugu1355

शैक्षणिक योग्यता- 

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।  आरक्षित श्रेणी के उम्मीदावरों के आयु सीमा में छूट दी जाएगी।   

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है। 

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

-इसके बाद आवेदकों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

-रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों के पास अपनी सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूरी है।

-रजिस्ट्रेशन पूरा करके आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सब्मिट करें।

-आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights