बरसात के मौसम में आपने घर और घर के बाहर अकसर छोटे-बड़े बरसाती कीड़े अवश्य ही देखे होंगे. जिसमें कुछ कीड़े उड़ने वाले होते हैं तो कुछ यहां से वहां रेंगते रहते हैं. ऐसे भी कई कीड़े हैं जो लाइट से आकर्षित होकर घर की दीवार पर मंडराते रहते हैं. अब जब बरसात का मौसम आ चुका है तो ये बरसाती कीड़े (Insects) भी घर में खूब घुस आते हैं. इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए बहुत आसान से कुछ टिप्स आजमाए जा सकते हैं. इन टिप्स से कीड़े घर में नहीं आएंगे और आपको बड़ी ही आसानी से इन कीड़ों से छुटकारा मिल जाएगा. बिना देरी किए आप भी जान लीजिए कीड़ों से निजात पाने का तरीका.

यह भी पढ़ें: चेहरा हो गया है टैन तो लगाएं हल्दी Face pack, जमी गंदगी को चुटकियों में निकाले

बरसात के कीड़ों को घर में आने से रोकना 

  1. इन बरसात वाले कीड़ों को घर में आने से रोकने का सबसे असरदार तरीका है कि घर के सभी खिड़की और दरवाजे शाम होते ही बंद कर दिए जाएं. इस बात का ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजों के बीच में जो जगह खाली रहती है, इन दरारों को भरना भी जरूरी है नहीं तो कीड़े यहां से भी आ सकते हैं. 
  2. जहां कमरे में रोशनी की जरूरत नहीं है वहां की लाइट बुझा दें. खासकर छत और खिड़की के आस-पास की लाइटों को बंद रखें. इनकी तरफ ही सबसे ज्यादा कीड़े आकर्षित होते हैं. 
  3. कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा (Baking Soda) का घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इस घोल को कीड़ों के ऊपर छिड़कने पर कीड़े भाग जाते हैं. 
  4. बहुत से बरसात के कीड़े (Monsoon Insects) काली मिर्च से भी भागते हैं. काली मिर्च को कूटकर पानी में मिलाएं और फिर स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़कें. 
  5. घर में जितनी ज्यादा साफ-सफाई होगी उतने ही कम कीड़े नजर आएंगे. ज्यादातर कीड़े गंदगी को देखकर घर में आते हैं. 
  6. खिड़कियों या जालीदार दरवाजों पर काली स्क्रीन लगा सकते हैं. स्क्रीन लगाने से घर रौशनी बाहर नहीं दिखती और कीड़े (Flying Termites) घर की तरफ नहीं आते. 
  7. पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स भी इन बरसाती कीड़ों को भगाने में लाभकारी होते हैं. इन्हें कीड़ों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है. 
  8. कचरे के डिब्बे को बंद करके रखें. कचरे के डिब्बे में किसी तरह की लीकेज हो तो उसे भी ठीक कर लें. 
  9. नीम के तेल का इस्तेमाल भी कीड़े भगाने में किया जा सकता है. कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल को कीड़ों के ठिकानों पर छिड़क दें. 
  10. घर के पौधों की सफाई करें. पौधों में ही इधर-उधर छोटे कीट छिपकर रहते हैं और रात में बाहर निकल आते हैं. 

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

One thought on “बरसात में कीड़ों से हैं परेशान तो ये 10 टिप्स आएंगे काम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights