Haldi face pack : अक्सर अपने चेहरे को साफ करने के लिए लोग अनेक प्रकार के विकल्प का प्रयोग करते है ताकि वह खूबसुरत दिखे. लेकिन तेज धूप और प्रदूषित हवा के कारण चेहरे पर धूल मिट्टी जम जाती है. जिसके चलते चेहरा काला पड़ जाता है. इस से छुटकारा पाने के लिए आप फिर कॉस्मेटिक क्रीम का सहारा लेती हैं जिसका असर बहुत ज्यादा समय के लिए नहीं होता है. ऐसे में आपको कुछ देसी उपाय अपना लेना चाहिए क्योंकि ये आपको आंतरिक और बाहरी दोनों रूप से फायदा पहुंचाने का काम करते हैं. तो चलिए चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए हल्दी फेस पैक का प्रयोग कैसे करें इसके बारे में जानते हैं.
हल्दी फेस पैक के फायदे
हल्दी फेस पैक ना सिर्फ चेहरे का कालापन दूर करेगा, बल्कि मुहांसे की भी समस्या से भी निजात दिलाएगा. हल्दी फेस पैक हाथ की भी टैनिंग से निजात दिलाएगा. वहीं, जिन लोगों की त्वचा तैलीय है उन्हें तो ये फेस पैक जरूर लगाना चाहिए. हल्दी फेस पैक चेहरे पर लाइटनिंग और टाइटनिंग लाने का काम करता है.
यह भी पढ़ें Health tips: किडनी के कैंसर से बचना है तो करें अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव
– आपको बता दें के हल्दी फेस पैक लगाने से त्वचा का रंग साफ होता है और समय से पहले नजर आने वाली झुर्रियां भी गायब होने लगती हैं. साथ ही इसमें एंटीमाइक्रोबियल प्रभाव एक्ने से बचाने में सहायक है.
हल्दी फेस पैक कैसे बनाएं | How to make turmeric face pack
पहला तरीका
– 02 चम्मच बेसन, 1/4 चम्मच हल्दी, आधा चम्मच टमाटर का रस, 02 छोटे चम्मच ताजा दही
बनाने की विधि – एक बाउल में बेसन लीजिए फिर उसमें हल्दी, टमाटर का रस और दही मिलाएं.अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दीजिए. जब 15-20 मिनट में फेस पैक सूख जाए, तो उसे ठंडे पानी से धोएं.
दूसरा तरीका
- 02 चम्मच बेसन, 1/4 चम्मच हल्दी, आधा चम्मच नींबू का रस और गुलाब जल.
बनाने की विधि – एक बाउल में बेसन, हल्दी और नींबू का रस मिलाएं.अब इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. फिर इस फेस पैक को साफ चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें. 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए. फिर देखिए कैसे आपकी त्वचा खिली-खिली रहती है.
[…] यह भी पढ़ें: चेहरा हो गया है टैन तो लगाएं हल्दी Face pack, … […]
[…] पूरे होने पर मनाया गया था। यह भी पढ़ें: चेहरा हो गया है टैन तो लगाएं हल्दी Face pack, … हमले के बावजूद, मलाला बच गई और शिक्षा […]