इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का इस साल सीजन में बहुत खराब प्रदर्शन रहा था। टीम केवल चार मैच में ही जीत दर्ज कर सकी थी, जबकि 10 मैचों में हार का सामना कना पड़ा था। टीम अंक तालिका में अंतिम (दसवें) स्थान पर थी। ऐसे में फ्रेंचाइजी का लक्ष्य अगले साल सीजन में अच्छे प्रदर्शन का है। इसी को लेकर फ्रेंचाइजी ने अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को मुख्य कोच नियुक्त किया है। ब्रायन लारा की जगह डेनियल विटोरी को मुख्य कोच बनाया गया है। ब्रायन लारा ने 2023 आईपीएल सीजन से पहले सनराइजर्स के मुख्य कोच के रूप में टॉम मूडी की जगह ली थी। लेकिन टीम चार जीत और दस हार के साथ अंतिम (दसवें) स्थान पर रही थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर बताया कि कीवी दिग्गज डेनियल विटोरी ऑरेंज ऑर्मी में मुख्य कोच के रूप में शामिल हुए हैं। आपका स्वागत है कोच!”
वहीं ब्रायन लारा को धन्यवाद देते हुए सनराइजर्स ने कहा कि जैसा कि ब्रायन लारा के साथ हमारा 2 साल का जुड़ाव खत्म हो रहा है, हम उन्हें अलविदा कहते हैं। सनराइजर्स के लिए योगदान के लिए धन्यवाद। हम आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
आरसीबी के कप्तान और कोच रह चुके हैं विटोरी
44 वर्षीय विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान रह चुके हैं। विटोरी 2014 से 2018 तक आरसीबी के मुख्य कोच भी थे। आईपीएल में बतौर कोच विटोरी ने आरसीबी को 2015 में प्लेऑफ में और 2016 में फाइनल में पहुंचने में मदद की थी।