एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पटखनी दे दी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। पाकिस्तान को हार थमाने के साथ ही भारतीय टीम ने उसे लगभग टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत का जीत का सिलसिला जारी है। भारतीय टीम चार मैच जीतकर और एक डॉ के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही और सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें मिनट और 23वें मिनट, जुगराज सिंह 36वें, आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में गोल किया।
ऐसा रहा मुकाबला
चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान पर शुरुआत से हावी रही। पहले क्वार्टर के अंत में मिले पेनल्टी कॉर्नर को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें मिनट में गोल में तब्दील कर भारत को पाकिस्तान पर 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में 23वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल मार दिया। भारत का दूसरा गोल भी पेनल्टी कॉर्नर के जरिए आया। इस तरह हॉफ टाइम तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही।
तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी रही। पाकिस्तान ना तो गोल कर पा रही थी और न ही गोल रोकने में सफल हो रही थी। इस बीच 36वें मिनट में भारत के लिए जुगराज सिंह ने तीसरा गोल दागा और स्कोर 3-0 कर दिया। चौथे क्वार्टर में 55वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने शानदार गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया। मैच खत्म होने तक स्कोर यही रहा। भारतीय टीम ने 4-0 से मैच जीत लिया।
भारत ने इस मैच में जीत दर्ज कर पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना था।