भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रविवार को खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने गत चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम को फाइनल जीतने के लिए मात्र 51 रन बनाने थे, जिसे भारतीय टीम ने मात्र 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने बिना कोई विकेट गवाएं मात्र 37 गेंद में ही 51 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।
सिराज बने जीत के हीरो
एशिया कप 2023 की जीत में भारतीय टीम के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों पर अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। उन्होंने एक ही ओवर में श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट झटके। जिस कारण श्रीलंका की टीम मात्र 50 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
ऐसा रहा फाइनल मैच
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जो टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को पवेलियन भेज दिया। वह खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी का कहर दिखाया। उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में पथुम निसांका (2), सदीरा समरविक्रमा (0), चरिथ असलंका (0) और धनंजय डिसिल्वा (4) का विकेट झटका।
सिराज यहीं नहीं रूके। उन्होंने अपने अगले ही ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसी के साथ उन्होंने पहली बार वनडे में पांच विकेट अपने नाम किए। श्रीलंका के गिरते विकेटों का सिलसिला यहां भी नहीं रूका। सिराज ने 33 के स्कोर पर सातवां विकेट झटका। सिराज ने कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया। वह 17 रन बना सके। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने दुनिथ वेलालगे (8), प्रमोद मदुशन (1) और मथीशा पथिराना (0) को आउट कर श्रीलंकाई टीम को 15.2 ओवर में ही 50 रन पर समेट दिया।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
भारतीय टीम ने 37 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य
भारतीय टीम को एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के लिए मात्र 51 रन बनाने थे। बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल और ईशान किशन ने बिना विकेट गवाएं 37 गेंदों में ही इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ईशान 23 रन और गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह भारत ने आसानी से एशिया कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब
भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब आठवीं बार अपने नाम किया है। भारत इससे पहले 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 में एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुका है। 2023 का एशिया कप जीतने के साथ भारतीय टीम सबसे ज्यादा 8 बार इस टूर्नामेंट को अपने कर चुकी है। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है। भारत के बाद श्रीलंकाई टीम ने छह बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका ने पांच बार वनडे और एक बार टी20 में खिताब जीता है। पाकिस्तान की टीम दो बार ट्रॉफी जीती है।