Air India Cabin Crew new Uniform: सबसे पुरानी एयरलाइंस में से एक एयर इंडिया Air India के कर्मचारियों की वर्दी बहुत जल्द बदलने वाली है। एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स के लिए जल्द ही नई ड्रेस डिजाइन हो रही है। जिसे एयर इंडिया के कर्मचारी जल्द ही पहनते हुए दिखेंगे। नई ड्रेस को डिजाइन मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करेंगे। कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
एयर इंडिया ने मनीष मल्होत्रा से किया करार
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमारे केबिन क्रू, पायलटों और अग्रिम पंक्ति के अन्य सहयोगियों के लिए नई वर्दी डिजाइन करने के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ हमारी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। आने वाला समय रोमांचक है, क्योंकि हम मनीष मल्होत्रा के साथ मिलकर अपने सहकर्मियों के लिए एक शानदार नया लुक तैयार कर रहे हैं, जो हमारे द्वारा बनाए जा रहे नए एयर इंडिया का प्रतिनिधित्व करेगा।
60 साल बाद बदलेगी ड्रेस
रिपोर्ट अनुसार, 60 साल बाद एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स की यूनिफॉर्म बदलने जा रही है। साल 1962 में जब जेआरडी टाटा का दौर था, तब कंपनी की एयर होस्टेस पश्चिमी ड्रेस में नजर आती थीं। महिला कर्मचारी स्कर्ट, जैकेट और टोपी में नजर आती थीं। इसके बाद साड़ियों को यूनिफॉर्म के तौर पर क्रू मेंबर्स के लिए चुना गया। अब 60 साल बाद ड्रेस बदलने वाली है।