Google Passkey Account: आज लोग अपने मोबाइल में तमाम तरह के अप और गूगल अकाउंट का यूज करते हैं और ऐसे में लोग उसे उसकी सेफ्टी के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार लोग अक्सर भूल जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपकी मदद करने के लिए Passkey आ गया है. आइए पहले यही जान लेते हैं ये Passkey क्या है ?

google Passkey
google Passkey

Passkey क्या है ?

गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर सिक्योरिटी के लिए नए फीचर लाता रहता है. ऐसे में अपने उधर को सरप्राइज देते हुए गूगल ने पास किए फीचर रोल आउट किया है. जिसकी वजह से आपको लॉगिन करना बेहद आसान हो गया है.

क्या फायदा और कैसे करता है काम ?

• अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसके बाद आपको किसी भी वेबसाइट या अप में लॉगिन करने के लिए किसी तरह के पासवर्ड और यूजर्स आईडी की जरूरत नहीं होगी.

• इसे शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एप्लीकेशन में जाकर Sign in करना होगा और क्रिएट Passkey की की बटन को टैप करना होगा.

• अब आपके पासकी में स्टोर इनफॉरमेशन को चेक करना होगा. जिसके बाद आपके passkey क्रिएट करने के लिए डिवाइस स्क्रीन अनलॉक करके उसे करना होगा.

• इसके बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, यह एंड्रॉयड 9 और उससे ऊपर के डिवाइस में ही मिलेगा.

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights