भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति कर दी है। आईओए ने रघुराम अय्यर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। आईओए ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
ऐसे चुने गए सीईओ
नामांकन समिति द्वारा आयोजित एक सावधानीपूर्वक सेलेक्शन प्रोसेस के बाद रघुराम अय्यर के नाम पर मुहर लगी है। आईओए की विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय ओलंपिक संघ को नामांकन समिति द्वारा आयोजित एक सावधानीपूर्वक सेलेक्शन प्रोसेस के बाद सीईओ के रूप में रघुराम अय्यर की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। खेल प्रबंधन और प्रशासन में उनका समृद्ध अनुभव और कसौटी पर कसा हुआ ट्रैक रिकॉर्ड देश में ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने और विकसित करने के आईओए के मिशन की अगुवाई करने के लिए उन्हें एक आदर्श उम्मीदवार बनाता है।
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने क्या कहा?
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने नामांकन समिति की ओर से बात करते हुए आईओए को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अय्यर की क्षमता पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि रघुराम अय्यर नेतृत्व, रणनीतिक दृष्टि और खेल परिदृश्य की गहरी समझ का एक अनूठा संयोजन लाते हैं। उनकी नियुक्ति वैश्विक मंच पर भारतीय खेलों की निरंतर वृद्धि और सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
खेल प्रबंधन में काफी अनुभव
रघुराम अय्यर के पास खेल मैनेजमेंट का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और इंडियन सुपर लीग की टीम एटीके मोहन बागान के सीईओ के रूप में काम किया है।