क्या मैच था भाई…अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय…जी हां… इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का आठवां मैच ऐसा ही रहा, जिसे जिसने भी देखा उसके मुंह से यहीं निकला होगा….क्या मैच था भाई…अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय।
राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुम्बई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में कई रिकॉर्ड धराशायी हो गए। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 277 रनों का महाविशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 246 रन बना सकी और 31 रन से मैच हार गई।
आइए जानते हैं. इस मैच कितने रिकॉर्ड टूटे और बने हैं….
आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की। टीम के बल्लेबाजी की कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकट पर 277 रन का पहाड़ सा टोटल बनाया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में टीम ने 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2013 में बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ चिन्नास्वामी में पांच विकेच गंवाकर 263 रन बनाए थे।
277/3 – एसआरएच vs एमआई, हैदराबाद, 2024
263/5 – आरसीबी vs पुणे वारियर्स इंडिया, बेंगलुरु, 2013
257/5 – एलएसजी vs पीबीकेस, मोहाली, 2023
248/3 – आरसीबी vs गुजरात लॉयंस, बेंगलुरु, 2016
246/5 – सीएसके vs आरआर, चेन्नई, 2010
246/5 – एमआई vs एसआरएच, हैदराबाद, 2024
मैच में लगे रिकॉर्ड छक्के
इस मुकाबले में रिकॉर्ड छक्कों की बारिश हुई। मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 38 छक्के लगाए। यह आईपीएल के इतिहास में एक मैच के दौरान लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच में 33 छक्के लगे थे।
38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
33 – आरसीबी vs सीएसके, बेंगलुरु, आईपीएल 2018
33 – आरआर vs सीएसके, शारजाह, आईपीएल 2020
33 – आरसीबी vs सीएसके, बेंगलुरु, आईपीएल 2023
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन
दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 523 रन बनाए। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों को मिलाकर अब तक बने सबसे ज्यादा रन है। पिछला रिकॉर्ड 517 रन का था। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम ने मिलकर ये रन बनाए थे। वहीं आईपीएल में एक मैच में 2010 में खेले गए सीएसके और आरआर के बीच 469 रन बने थे।
आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।