इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। मैच में केकेआर ने सात विकेट से जीत दर्ज की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 19 गेंदों के शेष रहते हुए 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
आरसीबी भले ही यह नहीं जीत पायी लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने इस सीजन अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 83 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इसी के साथ कोहली ने मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आरसीबी के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने
स्टार बल्लेबाज कोहली आरसीबी के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में टीम के अपने पूर्व साथी क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है। गेल ने आरसीबी के लिए 85 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 239 छक्के जड़े। जबकि एबी ने 238 छक्के लगाए हैं। एबी ने आरसीबी के लिए 156 मैचों में 238 छक्के लगाए थे। कोहली ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए 241 छक्के अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। हालांकि, विराट कोहली ने 240 मैचों में इतने छक्के लगाए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि तीन छक्के लगाकर हासिल की।
आईपीएल का 52वां अर्धशतक
कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है। कोहली का यह आईपीएल का 52वां अर्धशतक है। उनके बल्ले से 83 रन की नाबाद पारी निकली है।
आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल इतिहास में सिर्फ छह खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने किसी एक टीम के लिए 200 से अधिक छक्के लगाए हैं। कोहली, गेल, डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में शामिल हैं।
खिलाड़ी टीम मैच छक्के
विराट कोहली आरसीबी 240 241
क्रिस गेल आरसीबी 85 239
एबी डिविलियर्स आरसीबी 156 238
कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस 189 223
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस 200 210
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स 222 209