संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 1016 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। 

इस साल आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। आदित्य श्रीवास्तव ने देशभर में AIR 1 हासिल करके टॉप पोजीशन हासिल की है। वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी पांचवें स्थान पर हैं।

टॉपर्स की लिस्ट

रैंकरोल नंबरनाम
12629523आदित्य श्रीवास्तव
26312512अनिमेष प्रधान
31013595डोनुरू अनन्या रेड्डी
41903299पी के सिद्धार्थ रामकुमार
56312407रुहानी
60501579सृष्टि डबास
73406060अनमोल राठौड़
81121316आशीष कुमार
96016094नौशीन
102637654ऐश्वर्यम प्रजापति

किस वर्ग के कितने उम्मीदवार 

प्रेस नोट के अनुसार यूपीएसी में सफलता पाने वाले 1016 उम्मीदवारों में से 347 सामान्य वर्ग के, 115 ईडब्ल्यूएस, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ पर, “सिविल सेवा परीक्षा, 2023 का अंतिम परिणाम” पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • यूपीएससी परिणाम पीडीएफ दस्तावेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना नाम, रोल नंबर, एआईआर जांचें और उसे डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए फाइनल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights