आईआईएम में एडमिशन हासिल करना किसी सपने से कम नहीं है। भारत में एमबीए की डिग्री के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट को बेस्ट माना जाता है। उत्तराखंड में स्थित आईआईएम काशीपुर चर्चा में है। दरअसल, यहां एमबीए एनालिटिक्स (IIM Kashipur MBA Analytics) के साथ ही पीएचडी यानी डॉक्टोरल प्रोग्राम में भी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है।

आईआईएम काशीपुर ने पीएचडी एडमिशन 2024 से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं। आईआईएम काशीपुर के पीएचडी यानी डॉक्टोरल प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में जेंडर डायवर्सिटी का खास ख्याल रखा गया है। यहां महिलाओं के लिए कुछ सीटें आरक्षित की गई हैं। अगर आप आईआईएम काशीपुर से पीएचडी करना चाहते हैं तो जानिए कहां और कैसे आवेदन कर सकते हैं।

IIM Kashipur PhD Admission 2024: आईआईएम काशीपुर पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए शैक्षणिक योग्यता
आईआईएम काशीपुर पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की जानकारी होनी चाहिए-

1- कम से कम 60% अंकों के साथ मास्टर्स या समकक्ष डिग्री हो, या
2- 10+2 की पढ़ाई खत्म करने के बाद 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में कम से कम 60% अंक हासिल किए हों, या
3- UGC/ AICTE/ AIU द्वारा मान्य प्रोफेशनल मास्टर्स डिग्री (जैसे सीए, सीएस, सीएमए) में कम से कम 60% मार्क्स, या
4- 60% अंकों के साथ 4 वर्षीय/ 8 सेमेस्टर बैचलर डिग्री या समकक्ष कोर्स (बीई, बीटेक, बीआर्क आदि)।
IIM Kashipur PhD Admission 2024: हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
आईआईएम काशीपुर के पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले योग्य उम्मीदवारों को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी-
1- फेलोशिप के लिए 37 हजार से 42 हजार रुपये तक की मासिक राशि
2- कॉन्टिंजेंसी ग्रांट के तौर पर 1।25 लाख रुपये
3- कॉन्फेरेंस ग्रांट के तौर पर 3 लाख रुपये



IIM Kashipur PhD Admission 2024: महिलाओं के लिए आरक्षित हैं इतनी सीटें
आईआईएम काशीपुर रेजिडेंशियल संस्थान है। पीएचडी कार्यक्रम को प्रोफेशनल लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यहां लाइब्रेरी, डेटाबेस, जर्नल्स, सॉफ्टवेयर, एनालिटिकल लैब, फाइनेंस लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हर क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञ और गाइड भी हैं, जो छात्रों को प्रबंधन संबंधी जटिल मुद्दों को समझने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करते हैं। वहीं, जेंडर इनटेक की बात करें तो बैच में 27।8 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए और 72।2 फीसदी पुरुषों के लिए आरक्षित हैं।

IIM Kashipur PhD Admission 2024: इन क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन हासिल कर सकते हैं-
1- कम्युनिकेशन
2- इकोनॉमिक्स
3- फाइनेंस एंड अकाउंटिंग
4- आईटी एंड सिस्टम्स
5- मार्केटिंग
6- ऑपरेशंस मैनेजमेंट एंड डिसीजन साइंसेस
7- ओबी एंड एचआर मैनेजमेंट
8- स्ट्रैटेजी
9- पब्लिक पॉलिसी

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights