शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के आवास विकास क्षेत्र की रहने वाली ज्योति सक्सेना आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी हैं। महज दो साल पहले खुद का शुरू किया गया उनका स्वरोजगार योजना अब दूसरों को भी रोजगार दे रहा है।
ज्योति अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताती है कि वर्ष 2019 में उनके पिताजी का निधन हो गया। इसके बाद उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगा। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को सहारा देने के लिए घर पर ही कान्हा की पोशाकें तैयार करनी शुरू की। फिर क्या था पोशाक की बिक्री शुरू हुई तो उसका अच्छा रिस्पांस मिला।
इसके बाद ज्योति ने जिला उद्योग केंद्र शाहजहांपुर से ओडीओपी योजना के अंतर्गत रोजगार के लिए 1 लाख 90 हजार रुपये का लोन लिया।
आज वह घर से श्री कृष्णा और राधा रानी के मनमोहक परिधानों की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से बिक्री कर रही हैं। उनके हाथों से बनी कान्हा की पोशाकें देश के कोने-कोने तक जा रही हैं। इतना ही नहीं ज्योति ने अब कई लोगों को रोजगार भी दिया है। इस उद्योग से आप ज्योति लाखों रुपये कमा रही है।