शाहजहांपुर । सरकार की पहल और सकारात्मक वातावरण में आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है। यूपी के शाहजहांपुर में भी कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपने परिवार का भरण पोषण कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रही हैं।
फुल वीडियो –
ऐसी ही एक महिला है शाहजहांपुर के कृष्णानगर मोहल्ला की रहने वाली रचना मोहन। जो आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बनकर उभरी है। स्थानीय लोग आज उन्हें लखपती दीदी के नाम से भी जानते है। उनके इस सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सरकार की प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना ने।
रचना मोहन अपने इस सफर को याद करते हुए बताती है कि वर्ष 2018 में पति की बीमारी के कारण निधन हो गया। पति की मौत के बाद रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपने पैरों पर खड़ा होने का फैसला लिया।
रचना मोहन ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 25 लाख रुपये का लोन लिया। लोन से मिले हुए पैसे से 14.5 लाख रुपये की लागत से उन्होंने पेपर बैग बनाने वाली मशीन खरीदी और मशीन को अपने घर की छत पर लगा दिया। शेष बचे हुए पैसों से कच्चा मैटेरियल खरीदा और पेपर बैग बनाना शुरू कर दिया। रचना मोहन बताती है कि अपने यहां तैयार किए हुए पेपर बैग को शाहजहांपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों में बेचा जाता है। इस लघु उद्योग से उनका महिने का टर्नओवर 8 से 10 लाख रुपये का हो जाता है।