फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाला एक किसान फूल की खेती से मालामाल हो रहा है। किसान ने कई बीघा खेतों में गुलाब लगाया है, जिससे उसे लाखों रुपए की आमदनी हो रही है। किसान इससे पहले खेतों में अन्य फसलों को उगाता था, जिससे उसे कम लाभ होता था। लेकिन किसान को जब गुलाब की खेती के बारे में पता चला, तो उसने इसकी खेती शुरू की। आज वह इससे तगड़ा मुनाफा कमा रहा है।

90 दिन में तैयार हो जाती है गुलाब की फसल 
फिरोजाबाद के गांव धातरी का रहने वाले किसान धर्मेंद्र का कहना है कि वह पिछले तीन सालों से गुलाब की खेती कर रहा है और इससे अच्छा मुनाफा भी कमा रहा है। धर्मेंद्र ने बताया कि गुलाब की खेती के लिए कहीं से उसने ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि खुद ही खेती करनी शुरू कर दी। किसान का कहना है कि उसने लगभग एक एकड़ में गुलाब की खेती शुरु की थी, जिसका खर्चा 30 से 40 हजार रुपए आता है। जिसमें पेड़ों की कटाई, निराई और कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करना पड़ता है। इसके बाद इन खेतों में गुलाब की बहुत ही अच्छी फसल बनकर तैयार हो जाती है। गुलाब की खेती में 90 दिनों में फूल आना शुरू हो जाते हैं। किसान ने बताया कि एक एकड़ में लगभग एक क्विंटल तक की पैदावार हो जाती है। जिसे मार्केट में बेचने के बाद एक लाख रुपए तक की बचत हो जाती है।


आगरा, लखनऊ और कानपुर तक बेचते हैं गुलाब
किसान का कहना है कि तीन सालों में गुलाब की खेती से उसे अच्छी इनकम हुई है, पहले खेतों में गेहूं, सरसों आदि किया करता थे, लेकिन उससे कोई बचत नहीं होती थी, फिर गुलाब की खेती करनी शुरू की, खेतों में गुलाब की अच्छी फसल होने के कारण वह इसे दूसरे जिलों जैसे आगरा, लखनऊ, कानपुर तक बेचने के लिए जाते हैं, जहां उन्हें गुलाब के अच्छे दाम भी मिल जाते हैं।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights